Sapne me tulsi dekhna-सपने पर किसी का काबू तो नहीं होता है। मगर सपने देखने के बाद बेचैनी और व्याकुलता हरेक किसी को घेर लेती है। सपने में जो चीज दिख उसका संकेत या मतलब समझ में आ जाए तो उस हिसाब से व्यक्ति अपनी तैयारी कर लेता है। इस लेख में हम आपको सपने में तुलसी देखने का मतलब औऱ इसके संकेत के बारे में विस्तार से बताने वाले हैंं।
Sapne me tulsi dekhna hindi
सपने में तुलसी का पौधा देखना। सपने में हरी भरी तुलसी देखना, सपने में तुलसी का माला देखना और सपने में तुलसी विवाह देखना इस तरह के सपनो के कई मायने होते हैं। स्वप्न्न शास्त्र के मुताबिक सपने में तुलसी देखना एक सकारात्मक संकेत है। यह हमें धन और सुख प्राप्ति का संकेत देता है। यदि आपने सपने में तुलसी का पौधा देखा है तो निकट भविष्य में आपको अच्छी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है।
सपने में तुलसी का पौधा गृह कलह से छुटकारा मिलने का भी संकेत देता है। सपने में हरी भरी तुलसी देखना पूर्णता का सूचक है। यह संकेत देता है कि आपका अधूरा पड़ा कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है। यह पूरे परिवार को समस्याओं से मुक्ति मिलने का भी संकेत देता है। सपने में तुलसी का पेड़ देखना घर में धन की बरसात होने का संकेत देता है। इसका मतलब है कि आपको कारोबार में तरक्की मिलने वाली है।
सपने में तुलसी की माला देखना भी काफी शुभ माना गया है। इस तरह का सपना अचानक धन की प्राप्ति और प्रगति का सूचक है। यह नौकरी में मिलने वाली पदोन्नति का भी संकेत देता है। स्वप्न्न में तुलसी विवाह देखना बहुत शुभ माना जाता है। यह निकट भविष्य में घर में मांगलिक कार्य होने का संकेत देता है। यह सपना बताता है कि यदि घर में कोई पुत्र या पुत्री है तो उसका विवाह जल्द ठीक हो सकता है।
(अस्वीकरण-यह लेख पूरी तरह सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है। http://indiavistar.com लेख में छपी किसी भी जानकारी के सही होने की पुष्टि नहीं करता है। )
यह भी पढ़ें-
- cyber attack से बचने के ये उपाय हैं जान लीजिए आप भी
- criminal जिस पर 57 मामले, चार राज्यों में वारदातें, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस तरह किया गिरफ्तार
- financial fraud यानि वित्तीय धोखाधड़ी तो तुरंत उठाएं ये कदम होंगे फायदे
- instagram, facebook, whatsapp खाता हैक हो जाए तो क्या करें?
- upi id को हैकर्स से बचाने और secure transaction के लिए अहम है यह जानकारी