sapne me tamatar dekhna-टमाटर को एक पौष्टिक सब्जी माना जाता है। सपने में टमाटर का देखना भी शुभ माना जाता है। टमाटर का सपने में दिखाई देना शुभ होने का संकेत तो है ही बस निर्भर करता है कि आपने सपने में इसे किस रूप में देखा है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सपने में टामाटर का कौन सा रूप किस बात का संकेत देता है।
sapne me tamatar dekhna in Hindi
माना जाता है कि सपने में टमाटर देखने का मतलब होता है कि आने वाले दिनो में आप बहुत ही सकारात्मक होने वाले हैं। आपके सकारात्मक सोच और कार्य आपको कारोबार या नौकरी में तरक्की देंगे। ऐसा सपना आर्थिक स्थिति मजबूत होने का संकेत भी देता है। वहीं यदि सपने में आप किसी के उपर टमाटर फेंकते देख लें तो ऐसा सपना अच्छा नहीं माना जाता है। यह संकेत है कि आपको किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।
यदि सपने में आप खुद को किसी अंजान शख्स पर टमाटर फेंकते हुए देखें तो यह सपना भी अच्छा नहीं। यह सूचक है कि आने वाले समय में आप अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाएंगे जिससे आपको नुकसान होगा। कुछ लोग इस सपने का मतलब लंबी बीमारी का ठीक होना भी बताते हैं। सपने में टमाटर खाते देखने का मतलब भी बीमारी के ठीक होने का सूचक बताया जाता है।
सपने में टमाटर की खेती देखना अच्छा माना जाता है। बताया जाता है कि ऐसा सपना घर परिवार में आने वाली खुशियों का संकेत देता है। यह भी माना जाता है कि ऐसा सपना कम मेहनत में अच्छे परिणाम मिलने का संकेत देता है। सपने में टमाटर तोड़ते हुए देखना ये बताता है कि आने वाले समय में आपको कारोबार या नौकरी में यश की प्राप्ति होगी।
सपने में टमाटर का पौधा देखना भी शुभ माना जाता है। यह बताता है कि आपके जीवन में कुछ लोग सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहते हैं आपको उनका विरोध नहीं करना चाहिए। सपने में टमाटर खाते देखना इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आपकी परेशानी या मुसीबत खत्म होने वाली है। सपने में टमाटर खरीदते देखना धैर्य रखने का संकेत देता है इसका मतलब है कि किसी कार्य में जल्दबाजी नुकसानदायक हो सकता है। टमाटर बेचते देखना अशुभ माना गया है। सपने में किसी गर्भवती महिला द्वारा टमाटर देखना अच्छे संतान प्राप्ति का सूचक है।
यह भी पढ़ें-
- true crime story: सत्य कथा दिल्ली की, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद मौत की सौगात
- delhi police news: नार्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस ने बदमाशों की कसी नकेल 15 दिन में कर डाली इतनी गिरफ्तारियां
- crime story in hindi: बीस साल से फरार था सेना का बर्खास्त नायक, गुनाह जान हैरान रह जाएंगे आप
- cyber crime से वॉर के लिए कितनी तैयार है Delhi police
- cisf ने शूरवीरों को ऐसे किया याद, परिवारों को भी दिया गया सम्मान
(अस्वीकरण-लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है। http://indiavistar.com लेख में छपी किसी भी जानकारी के सही होने का पुष्टि नहीं करता है। )