Sapne me khana-सपने में खाना के बारे में सोचें तो आपने भी सपने में कई बारा खुद को खाना खाते, खाना मांगते, खाना बनाते या समारोह में खाना बंटते जैसे कई सपने देखे होंगे। लेकिन इस तरह सपना देखने के बाद क्या आपने कभी सोचा है कि सपने का संकेत क्या था। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपना चाहे जैसा हो उसका कोई ना कोई मतलब अवश्य होता है।
यह भी पढ़ें-https://indiavistar.com/pani-ka-sapna-kahta-hai-bahut-kuch-deta-hai-yah-sab-sanket/
सपने में किसी से भोजन मांगना
नींद में किसी से भोजन मांगना आपकी अधूरी इच्छा की ओर संकेत करता है। इसका मतलब है कि आपकी कोई ऐसा इच्छा है जिसे आप पूरा नहीं कर पा रहे हैं। अगर सपने में भोजन मिल जाता है तो इसका मतलब है कि आपकी अधूरी इच्छा जल्द पूरी हो सकती है। अगर आप कारोबार से जुड़े हैं किसी परीक्षा फल का इंतजार कर रहे हैं तो संभव है जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी हो जाए।
रसोईघर में खाना पकाना
अगर आपको ऐसा सपना आया है जिसमें आप रसोईघर में खाना पका रहे हैं तो स्वप्न्न शास्त्र इसे शुभ संकेत मानता है। माना जाता है कि इसका मतलब है कि यदि आप किसी लक्ष्य की ओर मेहनत कर रहे हैं तो वह पूरा हो सकता है। कहा यह भी जाता है कि यदि सपने में आप खुद को दूसरे के लिए खाना बनाते हुए देखते हैं तो वह और भी शुभ है। इसका मतलब आपकी मानसिकता सामाजिक हित का भी है। सपने में आप किसी गरीब को भोजन करा रहे हैं तो यह संकेत दान का संकेत है। इसका मतलब है कि आपको दान करने की जरूरत है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप पित्तर के नाम का भोजन किसी गरीब ब्राह्णण को करा दें आपके रूके हुए काम बन सकते हैं। सपने में किसी दूसरे को भोजन करते देखना भी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस तरह का सपना आपको द्वारा जल्द ही होने वाले किसी धार्मिक समारोह का इशारा कर रहा है। सपने में मांस मछली खाना भी स्वप्न्न शास्त्र में शुभ माना गया है। कहा जाता है कि यह बीमारी के जाने का संकेत देता है।
डिस्क्लेमर
”इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।”