एयरफोर्स और रेलवे में नौकरी का देता था झांसा एयरफोर्स का बर्खास्त कर्मचारी

0
232

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। एयरफोर्स का बर्खास्त कर्मचारी वायुसेना और रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठ रहा था। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

आर्थिक अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त ओ पी मिश्रा के मुताबिक एयरफोर्स पुलिस मुख्यालय के विंग कमांडर तेजवीर सिंह ने शिकायत दी थी कि एयरफोर्स में भर्ती का फर्जीवाड़ा चल रहा है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस जांच की गई तो पता लगा कि थान सिंह और एयरफोर्स का बर्खास्त कर्मचारी चक्रवीर चौधरी एयरफोर्स औऱ रेलवे में नौकरी दिलाने का फर्जी रैकेट चला रहे हैं। जांच में पता चला कि नौकरी दिलाने के नाम पर उन दोनो ने कई लोगों को ठगा है। इन्होंने लोगों से पैसे के साथ साथ उनकी ओरिजनल सर्टिफिकेट आदि लेकर उन्हें फर्जी कॉल लेटर और नियुक्ति पत्र भी दे दिए थे। इस मामले में चक्रवीर चौधरी कई दिनों से फरार चल रहा था और उसे भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाही शुरू कर दी गई थी। उसे तलाश करने के लिए डीसीपी उर्वीजा गोयल औऱ एसीपी नगीन कौशिक की देखरेख में जांच अधिकारी सबइंस्पेक्टर मधुरेन्द्र कुमार और सबइंस्पेक्टर शिवदेव सिंह, हेड कांस्टेबल कृषण की टीम बनाई गई। 5 जनवरी को पुलिस टीम ने चक्रवीर चौधरी को आगरा स्थित उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here