rakesh jhunjhunwala net worth-दलाल स्ट्रीट का बिग बुल, निवेशकों के लिए गाइड और अपनी दूरदृष्टि के लिए प्रसिद्ध राकेश झुझुनवाला दुनिया में ना होकर भी सबके बीच जिंदा हैं। उनकी संपत्ति की चर्चा हर किसी की जुबां पर होती है। उनका पोर्टफोलियो आज भी मार्केट में जिंदा है और यकीनन निवेशकों के लिए मेंटर का काम करती है।
rakesh jhunjhunwala net worth in Hindi Rupay
सिर्फ 5 हजार रुपये से अपने इंव्सेटमेंट की शुरूआत करने वाले झुनझुनवाला ने करीब 46.18 हजार करोड़ रुपये तक का सफर तय किया। उनके जाने के बाद सबके मन में सवाल था कि उनका पोर्टफोलियो अब खत्म हो जाएगा। ऐसा नहीं हुआ और उनका पोर्टफोलियो 29 शेयरों के साथ करीब 39207.4 करोड़ रुपये की नेटवर्थ पहुंच चुकी है। उनके पोर्टफोलियो में शामिल शेयर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
राकेश झुझुनझुनवाला का पोर्टफोलियो अब झुनझुनवाला एसोसिएट के नाम से चलता है। यह उनकी फर्म है जो उनके पोर्टफोलियो को नियंत्रित करती है। लेकिन इसके पीछे सारे लॉजिक झुनझुवाला के ही चलते हैं। झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो को देखकर आप भी अपनी निवेश योजना बना सकते हैं। झुनझुनवाला को नई कंपनियों में निवेश करना काफी पसंद था।
किसी कंपनी में निवेश करने से पहले वह उसके बारे में पूरी तरह रिसर्च करते थे। निधन से पहले वह फोर्ब्स की दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 440 वें नंबर पर थे। उन्होंने अपनी पत्नी रेखा के कहने पर 2003 में खुद की स्टाक ट्रेडिंग फर्म रेयर एंटरप्राइजेज की स्थापना की थी। अकासा एयरलाइन में उन्होंने 35 मिलियन डॉलर यानि 278 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसमें उनकी और उनके पत्नी की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से ज्यादा थी।
- बॉलीवुड के झांसे में फंसाकर करोड़ों की ठगी: ‘फर्जी फ़िल्म मेकर’ कृष्ण शर्मा दिल्ली में गिरफ्तार, ऐसे करता था पैन इंडिया फ़ॉरेक्स फ्रॉड!
- आपका बैंक खाता ‘OTP’ के बिना खाली हो सकता है: Albiriox नामक यह ट्रोजन आपके फोन में घुस चुका है!
- 5 साल तक नेपाल में छिपा रहा, पर सच भाग नहीं पाया: अपनी ही मां के कत्ल का आरोपी B.Tech युवक बॉर्डर से गिरफ्तार
- इन 3 नई टेक्नोलॉजी ने साइबर अपराधियों के छक्के छुड़ा दिए करोड़ों रुपये बचाए, सरकार का खुलासा
- HPCL पाइपलाइन से तेल चोरी वाले गिरोह का पर्दाफाश | दो मोस्ट वांटेड आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार












