oxygen crisis के बीच जारी है corona virus के गुनाहगारों का कारनामा

0
66
👁️ 15 Views

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। oxygen crisis के बीच coronavirus के गुनाहगारों का कारनामा जारी है। पुलिस की धरपकड़ भी साथ-साथ जारी है। कोरोना की दवाईयों के नाम पर जालसाजी औऱ कालाबाजारी जारी है। गौरतलब है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 113 केस दर्ज कर सौ से अधिक लोग गिरफ्तार किए हैं। मगर महामारी को लेकर मचे त्राहिमाम के चलते बदमाश अभी भी सक्रिय हैं। इसी तरह के मामले में साउथ दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स स्कावयड ने राहुल नामक शख्स को गिरफ्तार कर ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर बरामद किया है। वह इसे अधिक दाम पर बेचने की कोशिश कर रहा था। राहुल और उसके भाई मां के नाम पर मेडिकल उपकरण सर्विस की एजेंसी चलाते हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में इंस्पेक्टर सत्यवीर के नेतृत्व में एसआई अजीत, गौरव, हेडकांस्टेबल सतीश, राजीव, कांस्टेबल धर्मेंद्र, अशोक, प्रवीण और सतीश शामिल हैं। इसी पुलिस टीम ने जितेश नामक शख्स को गिरफ्तार कर रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किया है। 1800 रूपये का यह इंजेक्शन जितेश 35 हजार रुपये में बेचने की कोशिश कर रहा था। उससे दो इंजेक्शन बरामद किए गए। इसी तरह पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर पुलिस ने राहुल शर्मा और कुलदीप नामक शख्स को गिरफ्तार कर 7 नकली रेमेडिसिविर इंजेक्शन औऱ 1 लाख 40 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। यह दोनो नकली को असली बताकर 75 हजार रु प्रति इंजेक्शन बेच रहे थे। गिरफ्तार राहुल डीटीसी कल्स्टर बस में डिप्टी मैनेजर है।

वीडियो देखें-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now