नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। उत्तरी दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने गौरकानूनी हथियार के एक फरार तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भारी संख्या मे देशी तमंचा और सेमी आटोमेटिक पिस्टल के अलावा कारतूस बरामद किया गया है।
उत्तरी दिल्ली पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फांसो के मुताबिक स्पेशल स्टाफ में तैनात हेडकांस्टेबल दीपक त्यागी को सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों का फरार तस्कर पुराने यमुना पुल के पास हथियारों की सप्लाइ करने आने वाला है। सूचना के आधार पर एसीपी जयपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर तिलक चंद्र बिष्ट के नेतृत्व में एसआई हंसा राम, राकेश कुमार, हेडकांस्टेबल दीपक त्यागी, मंजीत, अंसार, पुनीत और कांस्टेबल प्रवीण की टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान पर जाल बिछाया। संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल पर आते हुए एक युवक को रूकने का संकेत दिया गया लेकिन वह रूकने की बजाय वह फरार होने लगा। पुलिस टीम जब उसके पास आने लगी तो उसने हेडकांस्टेबल दीपक त्यागी पर फायर कर दिया। मगर उस पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने उसके पास से सेमी आटोमेटिक पिस्टल औऱ दो कारतूस बरामद किए। उसके पास मौजूद बैग में 4 देशी तमंचा, 8 कारतूस और बरामद हुए उसकी पहचाव आमिर सैफी के रूप में हुई। पूछताछ में पता लगा कि मौरिस नगर के एक मामले में वह फरार चल रहा है और उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रु का इनाम घोषित है। इसके पहले भी वह अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार हो चुका है। पूछताछ में उसने मेरठ से अवैध हथियार खरीदकर दिल्ली एनसीआऱ में सप्लाई की बात मानी है।