पुलवामा हमले में एनआईए ने की एक औऱ गिरफ्तारी

0
275
national-investigation-agency

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

नई दिल्ली,इंडिया विस्तार। पुलवामा हमला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलाल अहमद नाम के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में ये सातवीं गिरफ्तारी है। बिलाल अहमद को जम्मू स्थित NIA की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 10 दिनों के लिए NIA की हिरासत में भेज दिया है। 10 दिनों तक NIA की टीम करेगी पुलवामा सहित अन्य आतंकी मामलों में आतंकी विलाल से पूछताछ करेगी। पुलवामा में हुए 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। NIA के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी विलाल अहमद कूचे मूल रूप से रहने वाला है पुलवामा के ही हाजिबल, काकापोरा इलाके का । उसका संबंध आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से बताया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now