Murder Mystery: दिल्ली में एक पिता द्वारा अपने जवान बेटी की सनसनीखेज हत्या करने का मामला सामने आया है। लड़की की लाश दिल्ली के कंझावला में एक खेत में मिली थी। उसका गला रेता गया था। पुलिस ने 12 घंटे में मामला सुलझाने का दावा किया है। लड़की की हत्या के आरोप में उसके सगे पिता को गिरफ्तार किया गया है। हत्या की इस सनसनीखेज मामले का कनेक्शन बिहार के मुजफ्फरपुर से भी है।
इस तरह खुली Murder Mystery
रोहिणी डीसीपी गुरइकबाल सिंह के मुताबिक 16 जून 2024 की रात करीब 9 बजे कंझावला के चांदपुर गांव के खेत में 20-21 साल की लड़की का शव पाया गया था। उसकी गर्दन और पेट में गहरी चोटों के निशान थे। मामले को सुलझाने के लिए एसीपी ऑपरेशन और एसीपी कंझावला की देखरेख में इंस्पेक्टर स्पेशल स्टाफ और कंझावला थानाध्यक्ष के नेतृत्व नें पुलिस टीम का गठन किया गया।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुचेज की सघन जांच की गई। काफी कोशिश के बाद उस कैब की पहचान कर ली गई जिसने घटना स्थल के पास लड़की को छोड़ा था। मृतक लड़की की पहचान प्रेम नगर निवासी के रूप में हुई। वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी। उसे पिता नंद किशोर कांच फीटिंग का काम करते थे।
सघन पूछताछ और जांच के बाद लड़की के पिता नंद किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे कत्ल में इस्तेमाल पेपर कटर भी बरामद कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया है कि वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। लड़की दूसरी जाति के लड़के से शादी करना चाहती थी। इस बात को लेकर नंद किशोर काफी नाराज था। कत्ल वाले दिन उसने समझाने के बहाने उसे बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें
- pm internship scheme के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अब यह
- crime alert: स्कूटी का किश्त था चुकाना, instagram पर लड़की के नाम पर बना डाला खाता, फिर ऐसा किया कांड कि पुलिस के हाथ पांव फुल गए
- cyber fraud news: साइबर ठगी के इस तरीके को जान जाइए और रहिए सावधान, दिल्ली पुलिस की बड़ा खुलासा
- google hindi news: स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद में पारित हुआ प्रस्ताव संभावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता में-किसानों और लघु उद्योगों के हितों को मिले प्राथमिकता
- motivational speech: सारी लड़ाई अहंकार की लड़ाईः अरुण जायसवाल
[…] किंग पर घुसकर एक शख्स पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दी। शक्स की मौके पर ही […]