Murder Mystery: दिल्ली में एक पिता द्वारा अपने जवान बेटी की सनसनीखेज हत्या करने का मामला सामने आया है। लड़की की लाश दिल्ली के कंझावला में एक खेत में मिली थी। उसका गला रेता गया था। पुलिस ने 12 घंटे में मामला सुलझाने का दावा किया है। लड़की की हत्या के आरोप में उसके सगे पिता को गिरफ्तार किया गया है। हत्या की इस सनसनीखेज मामले का कनेक्शन बिहार के मुजफ्फरपुर से भी है।
इस तरह खुली Murder Mystery
रोहिणी डीसीपी गुरइकबाल सिंह के मुताबिक 16 जून 2024 की रात करीब 9 बजे कंझावला के चांदपुर गांव के खेत में 20-21 साल की लड़की का शव पाया गया था। उसकी गर्दन और पेट में गहरी चोटों के निशान थे। मामले को सुलझाने के लिए एसीपी ऑपरेशन और एसीपी कंझावला की देखरेख में इंस्पेक्टर स्पेशल स्टाफ और कंझावला थानाध्यक्ष के नेतृत्व नें पुलिस टीम का गठन किया गया।
जांच के दौरान सीसीटीवी फुचेज की सघन जांच की गई। काफी कोशिश के बाद उस कैब की पहचान कर ली गई जिसने घटना स्थल के पास लड़की को छोड़ा था। मृतक लड़की की पहचान प्रेम नगर निवासी के रूप में हुई। वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी। उसे पिता नंद किशोर कांच फीटिंग का काम करते थे।
सघन पूछताछ और जांच के बाद लड़की के पिता नंद किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे कत्ल में इस्तेमाल पेपर कटर भी बरामद कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया है कि वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। लड़की दूसरी जाति के लड़के से शादी करना चाहती थी। इस बात को लेकर नंद किशोर काफी नाराज था। कत्ल वाले दिन उसने समझाने के बहाने उसे बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें
- SIM Swapping से बचें: अपनी SIM लॉक करें और डिजिटल पहचान सुरक्षित बनाएं
- CBI Operation Chakra-V: ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड का नया जाल, ऐसे बचें साइबर ठगी से
- दिल्ली आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने भारत शक्ति पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक, साइबर और ड्रग्स अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया
- WhatsApp Web से आया नया वॉर्म: ZIP फ़ाइलें न खोलें, वरना बैंक और क्रिप्टो अकाउंट हो सकते हैं हैक
- BHIM App में आया बायोमेट्रिक पेमेंट फीचर | अब चेहरे या फिंगरप्रिंट से करें UPI भुगतान | NPCI का बड़ा कदम
[…] किंग पर घुसकर एक शख्स पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दी। शक्स की मौके पर ही […]