Koffee with Karan-फिल्म मेकर करण जौहर के शो कॉफी विद करण के सीजन 8 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। कई तरह की बातों से करण जौहर के शो का यह नया सीजन जोरशोर से चर्चे में है। सिर्फ प्रोमो से ही चर्चा में आ जाने वाले इस शो के पहले सात सीजन हीट हो चुके हैं। दावा है कि 8 वां सीजन अनोखे अंदाज से पेश किया जा रहा है। प्रोमो में करण ने कहा है वो इस साल शादी शुदा हुए सभी जोड़ों को बुलाएंगे। हॉट स्टार पर प्रसारित हो रहे इस शो में करण डबल रोल में नजर आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CyvcbfaoxKl/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
Koffee with Karan in Hindi
करण जौहर का यह शो 1 घंटे 09 मिनट का है और डिज्नीस्टार पर देखा जा सकता है। बॉलीवुड के चकाचौंध में दबे सनसनीखेज राज खोलने वाला यह शो हर सीजन में लोकप्रियता बटोरता है। करण का यह शो सितारों की जिंदगी के चटपटे पन्ने पलटता है। रैपिड फायर के जरिए वाकई आग लगाने की क्षमता रखने वाला यह शो हमेशा चर्चित रहता है। पहले ही शो में दीपिका और रणबीर इस शो के गेस्ट बने। शो का पहला एपिसोड इन दोनों की प्रेम कहानी पर था। इस एपिसोड में दोनों ने खुलासा किया है कि वो पहली बार कब और कैसे मिले।
- CBI Operation Chakra-V: ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड का नया जाल, ऐसे बचें साइबर ठगी से
- दिल्ली आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने भारत शक्ति पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक, साइबर और ड्रग्स अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया
- WhatsApp Web से आया नया वॉर्म: ZIP फ़ाइलें न खोलें, वरना बैंक और क्रिप्टो अकाउंट हो सकते हैं हैक
- BHIM App में आया बायोमेट्रिक पेमेंट फीचर | अब चेहरे या फिंगरप्रिंट से करें UPI भुगतान | NPCI का बड़ा कदम
- साइबर सुरक्षा अलर्ट: निष्क्रिय बैंक खातों का दुरुपयोग, मनी म्यूल स्कैम से कैसे बचें
करण का यह शो जितना चर्चित होता है उतना ही विवादास्पद भी। कई बार निम्नस्तरीय गॉसिप और दूसरे कलाकारों को नीचा दिखाने के लिए यह शो बदनाम भी हुआ है। आपको बता दें कि कॉफी विद करण के सीजन 7 में रैपिड फायर और रैपिड फायर को जीतने के बाद मिलने वाला हैम्पर काफी चर्चित रहा है। इस हैंपर से उठने वाला राज भी काफी चर्चित हुआ था। करण ने बताया था कि हैंपर में मिठाई से लेकर डायमंड ज्वैलरी तक होता है।