schemes for women: देश भर के राज्य और केंद्र सरकार महिलाओं के लिए कई सरकारी योजनाएं चला रही हैं। इन योजनाओं से महिलाओं को हर महीने एक निश्चित कमाई हो रही है। ऐसी योजनाओं से आत्मनिर्भरता की ओर भी उनके कदम तेजी से उठ रहे हैं। वह कौन सी योजनाएं हैं जो महिलाओं के लिए साल 2024 में वरदान बन गई। इस लेख में इन्हीं योजनाओं के बारे में जानते हैं।
schemes for women: माझी लाडकी बहीण योजना
इस योजना का संचानल महाराष्ट्र सरकार द्वारा किया जाता है। इसके तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं। इसके लिए आवेदन नवंबर तक किया जा सकता है। इस योजना के लिए 21 से 65 वर्ष तक की आयु की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा, विवाहित और निराश्रित महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
सुभद्रा योजनाः
ओडीसा में शुरू होने वाली इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को साल में 10 हजार रुपये देगी। ये राशि दो किश्तो में दी जाएगी। इसके अलावा पांच साल बाद लाभ पाने वाली महिला को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। राशि सीधे महिलाओं के लिंक्ड अकाउंट में भेजा जाएगा। इसके तहत सुभद्रा डेबिट कार्ड भी उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए 21 से 60 साल तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीमः
इस योजना के तहत महिलाएं 1000 से 2 लाख तक पैसा जमा कर सकती हैं। महिलाओं में बचत की आदत डालने के लिए इस योजना की परिकल्पना की गई है। इस राशि पर सरकार 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज देती है। महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम की परिपक्वता अवधि दो साल रखा गया है। इस योजना के लिए कोई भी महिला अपना खाता खुलवा सकती है।
यह भी पढ़ेंः
- pm internship scheme के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अब यह
- crime alert: स्कूटी का किश्त था चुकाना, instagram पर लड़की के नाम पर बना डाला खाता, फिर ऐसा किया कांड कि पुलिस के हाथ पांव फुल गए
- cyber fraud news: साइबर ठगी के इस तरीके को जान जाइए और रहिए सावधान, दिल्ली पुलिस की बड़ा खुलासा
- google hindi news: स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद में पारित हुआ प्रस्ताव संभावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता में-किसानों और लघु उद्योगों के हितों को मिले प्राथमिकता
- motivational speech: सारी लड़ाई अहंकार की लड़ाईः अरुण जायसवाल