सोशल मीडिया में छाया Kargil Vijay Diwas

Kargil vijay diwas
👁️ 493 Views

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

सोशल मीडिया में छाया Kargil Vijay Diwas

नई दिल्ली ,इंडिया विस्तार। कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas)सोशल मीडिया पर छाया रहा। पीएम से लेकर आम आदमी तक देशप्रेम की भावनाओं से ओतप्रोत संदेशों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे। ट्वीटर पर ट्रेंड में कारगिल नंबर 1 पर रहा। ट्रेंड के कई नंबर कारगिल के हवाले रहे। देश के पीएम मोदी ने सुरक्षा बलों के साहस को याद किया। उनसे द्वारा की गई मन की बात में भी कारगिल विजय का जिक्र था। उन्होंने इस अवसर पर आज अपनी मन की बात मे कारगिल युद्ध का जिक्र किया ,उन्होंने कहा ये युद्ध भारत कभी नहीं भूल सकता। पाकिस्तान ने मित्रता के बाद पीठ में छुरा घुसाने की कोसिस की थी ,पर उसके बाद जो हुआ वो हम सबको पता ही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सबह वार मोमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।


Latest Posts