इस एनजीओ ने दिया कोरोना से लड़ने के लिए कई पीपीई किट और मास्क

0
73

नई दिल्ली. इंडिया विस्तार। नाद फाउंडेशन ने कोरोना से लड़ने में मदद करने का अपना योगदान जारी रखा है। इसी क्रम में फाउंडेशन ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्यूबरक्लोसिस एंड रेस्पिरेटर दिल्ली को मास्क, पीपीई किट औऱ सेनेटाइजर आदि दिए।

नाद फाउंडेशन ने 125 पीपीई किट, 1हजार एन95 मास्क और सेनेटाइजर इंस्टीट्यूट के कोविड फैसिलिटि प्रभारी डा. रंजन वधवा को सौंपा। इस मौके पर नाद फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्र्स्टी निशि सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से युद्द में हरेक नागरिक औऱ संगठन की मदद जरूरी है औऱ यह सबकी जिम्मेवारी भी है।

डा वधवा ने नाद फाउंडेशन को उनकी मदद के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की मदद चिकित्सक वर्ग की हिम्मत बढ़ाता है। गौरतलब है कि नाद फाउंडेशन कोरोना के शुरूआत से ही इस तरह की मदद विभिन्न् जगहों पर देता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eleven + two =