जाने IRCTC SBI के इस नए कार्ड को

0
153
IRCTC SBI

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। भारतीय रेलवे की IRCTC, एसबीआई (sbi)और RuPay कार्ड ने साथ मिलकर एक नया आईआपसीटीसी-एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड(IRCTC SBI RUPAY CARD) लॉन्च किया है। तीनों संस्थानों की तरफ से लॉन्च होने वाले इस नए कार्ड से कस्टमर्स टिकट बुकिंग और ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकेंगे। 

इस नए कार्ड को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया।  केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल(piyush Goyal) ने कहा कि हम सबकी यह कोशिश है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन यानी 25 दिसंबर 2020 तक तीन करोड़ से भी ज्यादा आईआपसीटीसी-एसबीआई रुपे  क्रेडिट कार्ड (IRCTC SBI RUPAY CARD) रेलवे के ग्राहकों तक पहुंचे। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हम लगभग 30 करोड़ टिकट हर साल ऑनलाइन बुक करते हैं।  इसका कुल किराया कलेक्शन करीब 34000 करोड़ रुपए होता है। इस कार्ड के लिए इसी 30 करोड़ टिकट का 10 प्रतिशत हमने टारगेट बनाया है, जिसे 25 दिसंबर 2020 तक पूरा करना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now