यूपी के पर्यटक स्थल घूमने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। कुछ ही दिन में देश के चुनिंदा हवाई अड्डों पर पर्यटक स्थलों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। यह तो आप भी जाते ही हैं कि यहां कई स्थल ऐसे हैं जहां घूमने के लिए देश के कोने कोने से ही नहीं दुनिया के कोने कोने से लोग लालायित रहते हैं। इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने हवाई अड्डों पर पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी देने का फैसला किया है।
यूपी के बारे में इन हवाई अड्डों पर मिलेगी जानकारी
प्रदेश सरकार अब यूपी के बाहर स्थित बड़े हवाई अड्डों पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रमोशन करने जा रही है। इसके लिए पांच हवाई अड्डों दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, कोयंमबटूर और इंदौर को चुना गया है। यहां पर यूपी के विभिन्न पर्यटन स्थलों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने इस पहल को अमलीजामा पहनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ब्रांड प्रमोशन के तहत पर्यटन विभाग यहां के जीवंत शहरों, उनके आकर्षण, प्रकृति, वन्य जीवन, खान-पान, विरासत, धर्म व संस्कृति को विस्तार से बताया जाएगा। इसके जरिये ही उत्तर प्रदेश को भारत के एक पंसदीदा पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। रामायण सर्किट, बुंदेलखंड सर्किट, कृष्ण ब्रज सर्किट, वाइल्ड लाइफ इको पर्यटन सर्किट जैसे कई ऐसे सर्किट हैं जहां सैलानियों का तांता लग सकता है।
यही वजह है कि सरकार ने ब्रांडिंग का फैसला लिया हैय़ उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार पहले से ही काफी गंभीर है। पर्यटन विभाग द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनसे यूपी के पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशीप, उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा होटल एवं रिजार्ट्स का स्टार वर्गीकरण और निवेशकों के लिए निवेश के अवसर सहित कई औऱ स्कीम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
- criminal जिस पर 57 मामले, चार राज्यों में वारदातें, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस तरह किया गिरफ्तार
- financial fraud यानि वित्तीय धोखाधड़ी तो तुरंत उठाएं ये कदम होंगे फायदे
- instagram, facebook, whatsapp खाता हैक हो जाए तो क्या करें?
- upi id को हैकर्स से बचाने और secure transaction के लिए अहम है यह जानकारी
- app डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिए यह पोस्ट, आपके लिए सबसे जरूरी
[…] भर्ती होंगी। यूपी क सीएम ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती चल रही है परीक्षा में […]