यूपी के पर्यटक स्थल घूमने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। कुछ ही दिन में देश के चुनिंदा हवाई अड्डों पर पर्यटक स्थलों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। यह तो आप भी जाते ही हैं कि यहां कई स्थल ऐसे हैं जहां घूमने के लिए देश के कोने कोने से ही नहीं दुनिया के कोने कोने से लोग लालायित रहते हैं। इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने हवाई अड्डों पर पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी देने का फैसला किया है।
यूपी के बारे में इन हवाई अड्डों पर मिलेगी जानकारी
प्रदेश सरकार अब यूपी के बाहर स्थित बड़े हवाई अड्डों पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रमोशन करने जा रही है। इसके लिए पांच हवाई अड्डों दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, कोयंमबटूर और इंदौर को चुना गया है। यहां पर यूपी के विभिन्न पर्यटन स्थलों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने इस पहल को अमलीजामा पहनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ब्रांड प्रमोशन के तहत पर्यटन विभाग यहां के जीवंत शहरों, उनके आकर्षण, प्रकृति, वन्य जीवन, खान-पान, विरासत, धर्म व संस्कृति को विस्तार से बताया जाएगा। इसके जरिये ही उत्तर प्रदेश को भारत के एक पंसदीदा पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। रामायण सर्किट, बुंदेलखंड सर्किट, कृष्ण ब्रज सर्किट, वाइल्ड लाइफ इको पर्यटन सर्किट जैसे कई ऐसे सर्किट हैं जहां सैलानियों का तांता लग सकता है।
यही वजह है कि सरकार ने ब्रांडिंग का फैसला लिया हैय़ उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार पहले से ही काफी गंभीर है। पर्यटन विभाग द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनसे यूपी के पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशीप, उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा होटल एवं रिजार्ट्स का स्टार वर्गीकरण और निवेशकों के लिए निवेश के अवसर सहित कई औऱ स्कीम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
- CBI Operation Chakra-V: ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड का नया जाल, ऐसे बचें साइबर ठगी से
- दिल्ली आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने भारत शक्ति पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक, साइबर और ड्रग्स अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया
- WhatsApp Web से आया नया वॉर्म: ZIP फ़ाइलें न खोलें, वरना बैंक और क्रिप्टो अकाउंट हो सकते हैं हैक
- BHIM App में आया बायोमेट्रिक पेमेंट फीचर | अब चेहरे या फिंगरप्रिंट से करें UPI भुगतान | NPCI का बड़ा कदम
- साइबर सुरक्षा अलर्ट: निष्क्रिय बैंक खातों का दुरुपयोग, मनी म्यूल स्कैम से कैसे बचें
[…] भर्ती होंगी। यूपी क सीएम ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती चल रही है परीक्षा में […]