Holi 2024-श्रीमद भागवत भूषण जीवेश कुमार शास्त्री ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि होली का रंग आपके जीवन पर काफी प्रभाव डालता है। होली खेलते हैं हम सभी मगर कई रंगों के साथ लेकिन थोडी सी चर्चा और रंगों का चुनाव आपके जीवन को बदल सकता है। जी साहब अपनी राशि के अनुसार रंगों का चुनाव करें तो य़े होली आपके ओर आपके परिवार के अत्यंत शुभ एवम खुशियों लाने वाली हो सकती है|
Holi 2024-राशि और उनके रंग
. मेष राशि .. इसका स्वामी मंगल है अग्नि तत्व होने के कारण इस राशि के लोगों के लिए लाल और पीला रंग उत्तम है . . लाल रंग प्रेम और सच्चाई का और पीला रंग अपनेपन और सहनशीलता का प्रतीक होता है।
वृष राशि . .इसका स्वामी शुक्र है . पृथ्वी तत्व की राशि होने के कारण बंगनी और नारंगी रंगों से होली खेलना शुभ रहेगा।
मिथुन राशि . . इसका स्वामी बुध है . . वायु तत्व की राशि होने के कारण तथा बुध का हरे रंग का प्रतीक होने के कारण जातक को होली हरे रंग से खेलना चाहिये।
कर्क राशि . इसका स्वामी चंद्र है . जल तत्व की राशि होने के कारण सफेद वस्त्र पहन कर हरे और पीले रंग से होली खेले।
सिंह राशि . इसका स्वामी सूर्य है . अग्नि तत्व की राशि होने के कारण गोल्डन पीले, लाल और नारंगी रंग से होली खेले।
कन्या राशि . इसका स्वामी बुध है . पृथ्वी तत्व की राशि होने के कारण कन्या राशि के लोग हरे, भूरे या नारंगी रंगों से होली खेले।
तुला राशि . . इसका स्वामी शुक्र है . वायु तत्व की राशि होने के कारण नीले, केसरिया अथवा गुलाबी रंगों से होली खेलना शुभ रहेगा।
वृश्चिक राशि . . इसका स्वामी मंगल है . जल तत्व की राशि होने के कारण लाल, मरून और पीले रंग सए होली खेलना उत्तम रहेगा।
धनु राशि . . इसका स्वामी गुरू है . अग्नितत्व की राशि होने के कारण लाल एवं पीला रंग उत्तम है।
मकर राशि . . इसका स्वामी शनि है . पृथ्वी तत्व की राशि होने के कारण नीले . भूरा अथवा काले रंग से होली खेलना उत्तम रहेगा।
कुंभ राशि . . इसका स्वामी भी शनि है . वायु तत्व की राशि होने के कारण काला, बैंगनी तथा गुलाबी रंग से होली खेलना उत्तम रहेगा ।
मीन राशि . इसका स्वामी गुरु है . जल तत्व की राशि होने के कारण पीले रंग से होली खेलना उत्तम रहेगा .
(अस्वीकरण-यह लेख पंडित जीवेश शास्त्री द्वारा दी गई जानकारी है और इसे किसी भी तरह से बाध्यकारी सलाह ना माना जाए। http://indiavistar.com लेख में छपी बातों के सही होने की पुष्टि नहीं करता है। )
यह भी पढ़ें-
- true crime story: सत्य कथा दिल्ली की, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद मौत की सौगात
- delhi police news: नार्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस ने बदमाशों की कसी नकेल 15 दिन में कर डाली इतनी गिरफ्तारियां
- crime story in hindi: बीस साल से फरार था सेना का बर्खास्त नायक, गुनाह जान हैरान रह जाएंगे आप
- cyber crime से वॉर के लिए कितनी तैयार है Delhi police
- cisf ने शूरवीरों को ऐसे किया याद, परिवारों को भी दिया गया सम्मान