11 जुलाई से अमरीका – भारत के बीच 36 उड़ाने

0
191
air india
👁️ 443 Views

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

एयर इंडिया वंदे भारत मिशन के अंतर्गत अमेरीका और भारत के बीच 11 जुलाई से 19 जुलाई के दौरान 36 उड़ानें संचालित करेगी। एक बयान में एयर इंडिया ने कहा है कि टिकटों की बुकिंग आज शाम आठ बजे से केवल एयर इंडिया की वेबसाइट पर की जा सकती है। वंदे भारत मिशन के चौथे चरण के अंतर्गत एयर इंडिया भारत से विभिन्‍न देशों के बीच एक सौ सत्‍तर उडानें संचालित करेगी।

इनमें कनाडा, अमरीका, ब्रिटेन, केन्‍या, श्रीलंका, फिलीपिंस, किर्गिस्‍तान, सउदी अरब, बंगलादेश, थाइलैंड, दक्षिण अफ्रीका, रूस, ऑस्‍ट्रेलिया, म्‍यांमां, जापान, उक्रेन और वियतनाम के लिए उड़ानें उपलब्‍ध रहेंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now