जासूसी मामले में एनआईए ने किया एक शख्स को गिरफ्तार

👁️ 451 Views

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। विसाखापट्टनम जासूसी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जासूसी मामले में गिटेली इमरान (Giteli imran ) नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जासूसी मामले में यह गिरफ्तारी गुजरात के गोधरा इलाके से की गई है।

एनआईए के अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार शख्स पाक खुफिया एजेंसी आएसआई के संपर्क में था। उस पर जासूसी के जरिए भारत की कई महत्वपूर्ण सूचनाओं और भारतीय नेवी के शिप /सबमरीन से सम्बंधित महत्वपूर्ण मूवमेंट की जानकारी लीक करने का आरोप है।

बताया जा रहा है कि जासूसी मामले में गिरफ्तार गिटेली इमरान सोशल मीडिया के मार्फत कई पाकिस्तान के जासूसों के संपर्क में था।  सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के मार्फत ही जासूसी की सूचनाएं भेजी जाती थीं। गौरतलब है कि जासूसी मामले में हाल में ही एनआईए की टीम ने आरोपपत्र दाखिल किया था। जासूसी की इस चार्जशीट में 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

Latest Posts