
दुश्मनी उनकी नई ही है, महज तीन चार साल पुरानी। मगर दोनों गैंग में कम से कम तीन कत्ल हो चुके हैं। दोनों गैंग मेंबर एक दूसरे पर दर्जनों बार जानलेवा हमले कर चुके हैं। गैंगस्टर, गैेंग, गैंगवार औऱ दिल्ली का तीसरा एपीसोड इन्हीं दो गैंग के गैंगस्टर और उनकी कहानी बताता है। पहले दो एपीसोड में मैंने आपको विरेन्द्र सांगवान, नफे सिंह, रविन्द्र उर्फ भोलू और नवीन खाती के बारे में बता चुका हूं। इस एपीसोड में शक्ति शारदा और लगन शर्मा के बारे में जानिए पूरी कहानी आगे दिए गए वीडियो में। गैंगस्टर, गैंग, गैंगवार और दिल्ली के हर एपीसोड की कहानी जानने के लिए जुड़े रहिए इंडिया विस्तार के साथ।