Delhi violence-दिल्ली पुलिस ने दाखिल किया 7 औऱ चार्जशीट

0
245

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली दंगो में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रान्च ने मंगलवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में 7 चार्जशीट दाखिल किए।
पहली चार्जशीट अनवर मर्डर केस में दाखिल की गई। करावल नगर में केस दर्ज किया गया था। अनवर हत्या में पुलिस ने 5 लोगो को आरोपी बनाया है।
दूसरी चार्जशीट आफताब मर्डर केस में 3 लोगो को आरोपी बनाया गया है। मुकदमा करावल नगर में दर्ज किया गया था।
तीसरी चार्जशीट बाबू मर्डर केस इस मामले मे 16 लोगो को आरोपी बनाया गया है। मुकदमा खजूरी खास थाने में दर्ज किया गया था।
चौथी चार्जशीट सलमान मर्डर केस 3 लोगो को आरोपी बनाया गया है। करावल नगर में केस दर्ज किया गया था।
पांचवी चार्जशीट वीर भान मर्डर केस में 4 लोगो को आरोपी बनाया गया है। करावल नगर में केस दर्ज किया गया था।
छठी चार्जशीट आलोक तिवारी मर्डर केस जिसमे क्राइम ब्रांच ने 4 लोगो को मुख्य आरोपी बनाया है। मुकदमा करावल नगर में दर्ज किया गया है।
सातवीं चार्जशीट दिनेश मर्डर केस इस मामले में भी 4 लोगों को आरोपी बनाया गया है। केस करावल नगर में दर्ज किया गया था।
कुल मिलाकर सातों चार्जशीट में 39 लोगो को ग्रिफ्तार किया गया था। इसमें 14 आरोपी हिन्दू समुदाय ओर 25 आरोपी मुस्लिम समुदाय से तालुक रखते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen − thirteen =