नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। सेंद्र्ल दिल्ली पुलिस औऱ लोक नायक अस्पताल ने संयुक्त रूप से प्लाज्मा डोनेशन कैंप की शुरूआत की। इस अभियान को ज्वांयट सीपी शुभाशीष चौधरी ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर सेंट्रल दिल्ली पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया, लोक् नायक अस्पताल के निदेशक डा सुरेश कुमार आदि मौजूद थे। प्लाज्मा डोनेशऩ अभियान के पहले दिन विभिन्न जिलो औऱ इकाईयों के 118 पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा डोनेशन के लिए खुद को पंजीकृत किया।
डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक प्लाज्मा डोनेशन का यह अभियान जारी रहेगा। वो पुलिसकर्मी जो कोरोना के इलाज के बाद ठीक हो गए हैं वो प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं। गौरतलब है कि कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी काफी असरदायक है मगर अस्पताल प्लाज्मा की कमी से जूझ रहे हैं।
देखें वीडियो-