Delhi Police Action-दिल्ली पुलिस की चार घंटे की मेहनत ने तीन बच्चों को उनके परिवार से मिलवा दिया। ऑपरेशन मिलाप के अंतर्गत की गई कार्रवाई का यह मामला दिल्ली के आउटर नार्थ इलाके का है। ये बच्चे कंपकंपी वाली ठंड की रात में रोते हुए पाया गया था। बच्चों में सात साल की एक लड़की, 4 और 5 साल के दो लड़के थे।
Delhi Police Action-इस हालत में सड़क पर भटक रहे थे बच्चे
वाक्या दिल्ली के मेट्रो विहार होलंबी कलां का है। यहां भीषण ठंड में शाम 7 बजे गश्त के दौरान पुलिस को3 लापता नाबिलग बच्चे बुरी तरह रोते हुए मिले थे। उनके पास एक नीले रंग की साइकिल भी थी। साल साल की मासूम बच्ची और एक बच्चा नंगे पैर थे। दिल्ली में पड़ रही भयंकर ठंड में इन बच्चों के शरीर पर तरीके से गर्म कपड़े भी नहीं थे। शाम की गश्त के दौरान मिले इन बच्चों के बारे में बीट स्टाफ ने मेट्रो विहार चौकी इंचार्ज नरेन्द्र सहरावत को सूचना दी।
आउटर नार्थ डीसीपी रवि कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। ठंड, डर और भूख से रो रहे बच्चों को पुलिस चौकी मेट्रो विहार ले जाया गया। चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने उनके लिए भोजन आदि की व्यवस्था की ताकी उन्हें सामान्य हालात में कर आगे की कार्रवाई की जा सके। बच्चे ठीक से अपने घर का पता तक नहीं जानते थे। बस किसी तरह उन्होंने बताया कि वह 13 जनवरी को दोपहर 2 बजे घर से निकले थे।
अथक प्रयास के बाद बच्ची ने अपना नाम नासरीन उर्फ परी और एक बच्चे ने अपना नाम साहिल बताया। ये दोनो भाई बहन थे। इनसे साथ मिला तीसरा बच्चे का नाम लकी पता लगा। बच्चों के परिवार का पता लगाने के लिए एसीपी सुरेश कौशिक की देखरेख में नरेला औद्योगिक क्षेत्र के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआई नरेन्द्र, एसआई मनोज कुमार और हवलदार विश्राम की क्रैक टीम बनाई गई।
इस तरह शुरू हुई तलाश मिला Google पर एक सुराग
पुलिस टीम ने निजी कार में बच्चों को बिठाकर उनके परिवार की तलाश शुरू की। उन्हें मेट्रो विहार, होलंबी कलां और खेड़ा खुर्द के साथ साथ यूईआर-II के पास ले जाया गया। लेकिन उनके घर या परिवार का पता न लग सका। किसी तरह बच्ची परी ने ये बताया कि-” मेरे पापा बड़ी बस चलाते हैं आकाश मॉडल स्कूल में और मेरा घर दुर्गा चौक के पास है। ‘ अब पुलिस ने गूगल पर दिल्ली के आकाश मॉडल और आसपास के स्थानों के बारे में सर्च किया।
गूगल से पता लगा कि एक आकाश मॉडल सीनियर सेकेंड्री स्कूल बलजीत नगर, निठारी एक्सटेंशन, रोहिणी सेक्टर-22 के पास, नई दिल्ली सूचीबद्ध है। फिर किराड़ी के पास दुर्गा चौक की दोबारा तलाश की गई। इसके परिणाम में यह पाया गया कि दुर्गा चौक, ब्लॉक एक्स, प्रेम नगर III, प्रेम नगर, दिल्ली-110086 गूगल पर सूचीबद्ध था।
Delhi Police Action इस तरह मिली कड़ी
ड्यूटी ऑफिसर पुलिस स्टेशन प्रेम नगर, जिला रोहिणी से फोन पर संपर्क किया गया। ड्यूटी अधिकारी ने पुष्टि की कि 13 जनवरी की दोपहर को तीन नाबालिग बच्चों (एक लड़की और 2 लड़के) के लापता होने की सूचना मिली थी। जांच अधिकारी के बारे में पता कर आखिरकार तीनों लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिला दिया गया।
यह भी पढ़ें-
- true crime story: सत्य कथा दिल्ली की, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद मौत की सौगात
- delhi police news: नार्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस ने बदमाशों की कसी नकेल 15 दिन में कर डाली इतनी गिरफ्तारियां
- crime story in hindi: बीस साल से फरार था सेना का बर्खास्त नायक, गुनाह जान हैरान रह जाएंगे आप
- cyber crime से वॉर के लिए कितनी तैयार है Delhi police
- cisf ने शूरवीरों को ऐसे किया याद, परिवारों को भी दिया गया सम्मान