crime story: दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गला घोंटू गैंग को कैसे पकड़ा, देखिए वीडियो

crime story: दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो खास किस्म के बदमाशों को दबोचा है। यह गला घोंटू गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। इस गैंग के बदमाश सूनसान इलाके में लोगों को अकेला पाकर उनका गला दबोच कर लूटपाट करते हैं।

2
10
crime story
crime story
👁️ 282 Views

crime story: दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो खास किस्म के बदमाशों को दबोचा है। यह गला घोंटू गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। इस गैंग के बदमाश सूनसान इलाके में लोगों को अकेला पाकर उनका गला दबोच कर लूटपाट करते हैं। पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।

crime story hindi

डीसीपी भीष्म सिंह के मुताबिक केशवपुरम के सी-5 ब्लॉक में पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। आरोपी राजू @ अजय @ कंगारू ने पुलिस पार्टी पर फायर किया, आत्मरक्षा में पुलिस पार्टी ने भी जवाबी फायर किया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी राजू @ अजय @ कंगारू के दाहिने पैर (घुटने के नीचे) में गोली लगी।

वारदात में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, 01 खाली कारतूस, 01 जिंदा कारतूस एवं शिकायतकर्ता का लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद। एक आरोपी थाना केशवपुरम का “BC” (बदमाश चरित्र) है तथा दूसरा एक्सटर्नी है। दोनों आरोपी चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, डकैती, झपटमारी एवं चोरी-बर्गलरी के 19 मामलों में संलिप्त हैं।

थाना केशवपुरम की टीम के साथ मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों की पहचान राजू उर्फ अजय उर्फ कंगारू एवं रवि उर्फ गोटिया के रुप में हुई है। दिनांक 25 अगस्त को शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 अगस्त की रात लगभग 12:06 बजे जब वह रोहिणी से अपने घर मलका गंज मोटरसाइकिल से जा रहा था, तो उसने प्रेमबाड़ी पुल के पास, केशवपुरम फ्लाईओवर चढ़ाई से पहले अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और नीचे दीवार के पास पेशाब करने चला गया।

इस दौरान दो अज्ञात लड़के पीछे से आए। एक ने उसे पीछे से पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया और उसकी गर्दन दबोच ली जबकि दूसरे ने जबरन उसका सामान छीन लिया। आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन, पर्स (जिसमें ₹15,000 नकद, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, मोटरसाइकिल आरसी नं. DL5SDC3621, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य कागजात) तथा उसके दाहिने हाथ में पहनी सोने की अंगूठी छीनी और मौके से फरार हो गए।

मामले की जांच के लिए एसीपी आकाश रावत की निगरानी में केशवपुरम थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आकाश अग्रवाल के नेतृत्व में हेडकांस्टेबल मोहित, संजीव और कांस्टेबल राम किशोर की टीम गठित की गई। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम होटल लगूना एवं बैंकेट हॉल, सी-5 ब्लॉक, केशवपुरम पहुंची, जहां दो संदिग्ध व्यक्ति एकांत जगह पर बैठे मिले।

पुलिस टीम के परिचय देने पर एक आरोपी ने अचानक एचसी मोहित पर फायरिंग की, जो बाल-बाल बचे। आत्मरक्षा में एचसी मोहित ने जवाबी फायर किया जिससे आरोपी के दाहिने पैर (घुटने के नीचे) में गोली लगी। टीम ने मौके पर ही आरोपी को दबोच लिया एवं उसके कब्जे से एक देसी कट्टा, 01 खाली कारतूस एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद किए। वहीं उसका साथी भी धर दबोचा गया। बाद में उनकी पहचान राजू @ अजय @ कंगारू के रूप में हुई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने थाना केशवपुरम में दर्ज लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। आरोपी रवि @ गोटिया की निशानदेही पर शिकायतकर्ता का लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। दोनों आरोपी आदतन व सक्रिय अपराधी पाए गए। आरोपी राजू @ अजय @ कंगारू पूर्व में 12 मामलों (आर्म्स एक्ट, झपटमारी, चोरी, एनडीपीएस एवं चोरी-बर्गलरी) में संलिप्त पाया गया, जबकि आरोपी रवि @ गोटिया पूर्व में 07 मामलों (चोरी, आर्म्स एक्ट एवं डकैती) में शामिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 COMMENTS