crime news-जिन लुटेरों के बारे में ये खबर है वो कुछ अलग ही हैं। इनके सरगना को यूपी पुलिस दो बार एनकाउंटर कर चुकी है। मगर अभी भी वह बेखौफ धूम स्टाइल लुटेरों का गैंग चला रहा है। वारदातों में बेहद आधुनिक बाइक इस्तेमाल करने की वजह से अपराध की दुनिया में लोग उसे केटीएम का नाम दे चुके हैं। दिल्ली पुलिस की क्राईम ब्रांच ने इस गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सरगना अभी फरार है। वह कानपुर, आगरा आदि में लूटपाट करता रहा है।
crime news-ये है पूरा मामला, गैंग का प्रोफाइल
दिल्ली क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान अशरफ उर्फ गुल्लू, तौफीक और इस्तेकार के रूप में हुई है। आरोप है कि तीनो ने पिछले 15 दिनो में धूम स्टाइल में एक के बाद एक 26 वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में आई फोन और सोने की चेन झपट रहे थे।
डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक आधुनिक बाइक का इस्तेमाल कर झपटमारी की हो रही वारदातों के मद्देनजर पुलिस गैंग की तलाश कर रही थी। हेडकांस्टेबल भाेपान्दर औऱ नितिन को सूचना मिली थी कि अशरफ अपने साथियों के साथ वारदातों को अंजाम दे रहा है। इस सूचना के आधार पर एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख और इंस्पेक्टर केके शर्मा के नेतृत्व में एसआई गौरव त्यागी, राहुल गर्ग, राजकुमार, राकेश त्यागी, एएसआई श्याम सिंह, अशोक कुमार, हेडकांस्टेबल भोपान्दर, सुनीत, ललित, नितिन राठी, कपिल राज, मोहित बाल्यान और दीपक नागर की टीम बनाई गई।
पुलिस ने सघन छापेमारी के बाद जौहरीपुर, नंद नगरी, बेहटा हाजीपुर और लोनी से अशरफ, तौफीक और इस्तेकार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता लगा कि उनके गैंर का सरगना कुख्यात नजाकत अली उर्फ केटीएम उर्फ भूरा है। ये सब फिल्म धूम से बुरी तरह प्रेरित हैं। हाईएंड बाइक इस्तेमाल करने की वजह से ही नजाकत को केटीम के नाम से जाना जाता है। ये कानपुर, आगरा, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबद में लूटपाट करते थे। नजाकत को यूपी पुलिस दो बार एनकाउंटर भी कर चुकी है।
पढ़ने योग्य
- बल्ले से आगे भी चमकती जेमिमा रोड्रिग्स: ग्लैमरस अंदाज़ ने फिर खींचा सबका ध्यान
- सीबीआई ऑपरेशन चक्र-V: अंदरूनी हाथों से कैसे बना साइबर ठगी का नेटवर्क
- दिल्ली में ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत: 56 जगहों पर ‘बॉक्स पार्किंग’ शुरू, 3000 वाहनों की होगी व्यवस्था
- पासवर्ड चोरी का नया खेल: इंफोस्टीलर से कैसे बचाता है मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA)?
- पढ़ा-लिखा अपराधी, खौफनाक बदला: ज़ाफराबाद डबल मर्डर केस का पूरा सच










