crime alert: दिल्ली के रोहिणी में एक लड़की को instagram पर अश्लील मैसेज मिल रहे थे। परेशान होकर लड़की पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू की तो कहानी ही कुछ अलग थी। रोहिणी डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक रोहिणी के साइबर पुलिस ने मामले की जांच की तो पता लगा कि एक instagram खाते से लड़की को मैसेज भेजा जा रहा था। खाते की जांच शुरू की गई।
crime alert: instagram के फर्जी खाते से भेजा जा रहा था मैसेज
डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक महिला ने शिकायत में बताया था कि उसे एक अज्ञात इंस्टाग्राम अकाउंट raja_ni850 से उसके इंस्टाग्राम पर बार-बार अश्लील संदेश मिल रहे थे। इस शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस थाने में धारा 67 आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर, मामले में एक संदिग्ध भारत उर्फ दीपक निवासी किरारी, सुलेमान नगर, दिल्ली, उम्र 22 वर्ष को पकड़ा गया। निरंतर पूछताछ पर, यह पता चला कि भरत शिकायतकर्ता से परिचित था क्योंकि दोनों ने इग्नू विश्वविद्यालय में एक साथ अध्ययन किया था, जहां वे दोस्त बन गए।
भरत उस लड़की से एक तरफा प्यार करने लगा। मगर लड़की के मन में उसके लिए ऐसा कुछ नहीं था। जब लड़की ने उसे अनदेखा करना शुरू कर दिया, तो आरोपी भरत ने एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उसे परेशान करने का फैसला किया। इसके बाद वह लड़की के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्लील संदेश भेजने लगा। आरोपी की निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। भारत उर्फ दीपक, सुलेमान नगर, दिल्ली का निवासी है। वह इग्नू विश्वविद्यालय से बीए कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः
- Delhi Crime: क्राइम वर्ल्ड का लाला ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में
- CISf में निकलेंगी नौकरियां, गृह मंत्रालय ने दी दो बटालियन की मंजूरी
- Netflix की वेब सीरीज Black warrant जिस जेलर पर बनी उसका वीडियो इंटरव्यू, क्यों देखें वेब सीरीज
- यूपीआई पर बिना इंटरनेट कैसे करते हैं पेमेंट जानिए पूरा बात
- wildlife crime: दिल्ली में तीन करोड़ के सफेद गैंडे का सींग बरामद, 90 साल से रखे हुए थे घर में, घाटे से उबरने के लिए बेच रहा था