ऐसे डिजिटल स्टॉकर से बच कर, वीडियो भी देखें

0
120

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। साउथ वेस्ट दिल्ली के हत्थे डीजिटल स्टॉकर चढ़ा है। यह बदमाश सोशल मीडिया पर 50 से ज्यादा लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है। इन लड़कियों में कई नाबालिग हैं। डीजिटल प्लेटफार्म पर लोग उसे रहीम खान के नाम से जानते थे।

वीडियो देखें

 

साउथ वेस्ट डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के मुताबिक आरके पुरम पुलिस थाने में एक शिकायत मिली थी कि इंस्टाग्राम में रहीम खान नाम का खाता धारक लड़कियों के फोटो में छेड़छाड़ कर उन्हें ब्लैकमेल करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच साइबर सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर रमण कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई नीरज को सौप दी। तकनीकी जांच में आरोपी की पहचान हो गई उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम में एसआई प्रभात, हेडकांस्टेबल विरेन्द्र, कांस्टेबल बसंत को शामिल किया गया।

पुलिस टीम ने जांच के बाद फरीदाबाद निवासी रहीम खान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता लगा कि देश भर में वह अब तक 50 से ज्यादा लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है। वह पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनकी तस्वीरें हासिल कर लेता था इसके बाद फोटो से छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here