ऑडी को बैल गाड़ी से खिंचवाकर डीज़ल के बढ़ते दाम का विरोध किया

0
336

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। 17 दिनों से लगातार बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर लोग अनोखे और दिलचस्प तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं। वेस्ट दिल्ली के कर्मपुरा में लोगों ने डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में ऑडी कार को बैलगाड़ी में बांधकर खिंचवाया और बैनर पोस्टर लेकर सरकार के इस फैसले पर विरोध प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली। देश भर में डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली में लोगों ने डीज़ल के दामों का विरोध करने के लिए अनोखा तरीक़ा निकाला । कर्मपुरा में लोग लगातार बढ़ते डीजल के दामों के विरोध में आडी कार को बैलगाड़ी से खिंचवाकर अपना रोष प्रकट किया। उनका कहना है कि जिस तरह से डीजल के दाम बढ़ते चले जा रहे हैं. हम कार तो डीजल से चला ही नही सकते तो फिर कार चलाने का यही तरीका बचा है. साथ ही इन लोगोंका विरोध केंद्र के साथ साथ दिल्ली सरकार से है और दिल्ली सरकार से वैट कम करने की अपील की

इन लोगों ने चेतावनी दी है की जल्द अगर दाम घटाया नही जाता तो ये 14 दिनों की भूख हड़ताल करेंगे. इनका कहना है की इतिहास में इतने दाम कभी नही बढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now