Aishwarya भी पहुँची अस्पताल, Amitabh ने किया ये ट्वीट

0
959

नई दिल्ली ,इंडिया विस्तार। मिस वर्ल्ड रह चुकी अभिनेत्री Aishwarya Rai Bachchan को covid​​-19 के इलाज के लिए मुंबई के नानावती अस्पताल में ले जाया गया है। इस बीच अमिताभ ने अपना और अभिषेक का फ़ोटो ट्वीट किया है । अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपने उन सभी प्रशंसकों और शुभ चिंतकों को शुक्रिया कहा है, जो पिछले शनिवार को Covid-19 से उनके संक्रमित होने के बाद से उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए निरंतर दुआएं मांग रहे हैं। पिछले हफ्ते को कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद बिग बी सहित उनके बेटे अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन और उनकी पोती को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले शनिवार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके बताया था की वे covid पॉजिटिव है। इसके बाद से ही सभी घरवालों का covid का टेस्ट कराया गया जिसमे अभिषेक बच्चन ,ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी पॉजिटिव मिले। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को पहले से ही नानावती हॉस्पिटल मे एडमिट किया गया था और Aishwarya उनकी बेटी आराध्य को घर पर quanterine कर दिया गया था। पर अब तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें भी नानावती अस्पताल दाखिल कराया गया है। अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन की ही बस covid -19 की नेगेटिव रिपोर्ट आई है।

अमिताभ ने अपना और अभिषेक का फ़ोटो ट्वीट किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

6 + five =