CMA Full Form-सीएमए भारत के इंस्टीच्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स द्वारा दिया जाने वाला प्रोफेशनल कोर्स है, जिसे भारत में कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है। इसकी मुख्य शाखा कोलकाता में है।
यह भी पढ़ें-
- criminal जिस पर 57 मामले, चार राज्यों में वारदातें, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस तरह किया गिरफ्तार
- financial fraud यानि वित्तीय धोखाधड़ी तो तुरंत उठाएं ये कदम होंगे फायदे
- instagram, facebook, whatsapp खाता हैक हो जाए तो क्या करें?
- upi id को हैकर्स से बचाने और secure transaction के लिए अहम है यह जानकारी
- app डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिए यह पोस्ट, आपके लिए सबसे जरूरी
CMA Full Form in Hindi
CMA का फुल फार्म Certified Management Accounting है। इस कोर्स को 3-4 वर्ष की अवधि में किया जा सकता है। सीएमए कोर्स चार पिलर्स पर बनाया गया है-मैनेजमेंट, रेगुलेटरी, फ्रेम वर्क, स्ट्रेटजी और फाइनेंसियल रिपोर्टिंग। इस कोर्स को करने वाले उम्मीदवारों को अच्छा वेतन मिलता है। ऐसे उम्मीदवार मैनेजमेंट और फाइनेंस के क्षेत्र में एक्सपर्ट होते हैं। यह दुनिया भर में प्रदत मान्यता प्राप्त योग्याताओं में से एक है जो कॉरपोरेट जगत में पहुंच की अनुमति देता है। इस कोर्स की फीस फाइंडेशन 4000 रु, इंटरमीडियट 15-20 हजार और फाइनल 18 हजार रु होती है। इस कोर्स को करने के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं है। 10वीं कक्षा के बाद सीएमए फाउंडेशन में राजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। इसकी परीक्षा में बैठने के लिए किसी भी बोर्ड से 12वीं उतीर्ण होना जरूरी है।
फाउंडेशन पास करने वाले छात्र सीएमए इंटरमीडियट में प्रवेश ले सकते हैं। किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन पास करने वाले छात्र सीएमए इंटरमीडिएट में सीधे प्रवेश ले सकते हैं। सीएमए फाइनल के लिए छात्र का सीएमए इंटरमीडियट पास होना जरूरी है। इसके अलावा 15 महीने का प्रैक्टिकल ट्रैनिंग भी जरूरी है। सीएमए में प्रवेश के लिए कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय मेरिट को तो कुछ प्रवेश परीक्षा को आधार मानते हैं।