दिल्ली में पकड़ा गया ” लकी” गैंगस्टर, वीडियो देखें

👁️ 436 Views

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली में लखविंदर सिंह उर्फ लकी गिरफ्तार किया गया है। दक्षिणी दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ के हत्थे चढ़े लकी की कई दिनो से तलाश थी।

दक्षिणी दिल्ली डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक एसीपी बिजेन्द्र सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में हेडकांस्टेबल सुरेश, कांस्टेबल सोमदत्त और कांस्टेबल अजय कुमार की टीम ने लाडो सराय में छिपकर रह रहे लकी को गिरफ्तार किया। वह गैंगस्टर विकास लंगरपुरिया औऱ जयवीर गैंग का मेंबर है।  उसे एक मामले में भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है। वह चार आपराधिक मामलो में लिप्त रहा है।

लकी ने बीए फाइनल में जाकर पढ़ाई छोड़ दी थी। वह दिल्ली के शिवाजी कालेज में पढ़ता था। उसके पिता का ट्रांसपोर्ट का कारोबार था। उसकी मां यूएस में पंजाबी भाषा की शिक्षिका थीं। उसके पिता और मां बाद में अलग-अलग हो गए। मां की मौत के बाद लकी गलत लोगों के संगत में पड़कर गैंग में शामिल हो गया।

वीडियो देखें-

 

Latest Posts

यह भी पढ़ें