एनसीबी ऑपरेशन-लॉकडाउन में हो रही नशीली दवाओं की तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश

👁️ 506 Views

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। एनसीबी (NCB) ने तीन अलग-अलग ऑपरेशंस में 60 किलो अफ़ीम, psychotropic ड्रग के 61638 टैबलेट, सीबीसीएस (Codeine Based Cough Syrup) कफ सिरप की 840 बोतलें और 574 किलो गांजा जब्त किया है। अफ़ीम के ट्रक को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से पकड़ा गया। 60 किलो अफ़ीम को ड्राइवर सीट के नीचे छुपाकर रखा गया था।

इस ट्रक को नेशनल परमिट मिला हुआ था। लॉकडाउन के चलते ड्रग्स की तस्करी करने वाले जरूरी सामनों को लाने-ले जाने वाले वाहनों के फ्री मूवमेंट का फायदा उठा रहे थे। लॉकडाउन के बीच ट्रक सामान लेकर आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहे हैं। वहीं psychotropic ड्रग की 61368 टैबलेट और 840 बोतल CBCS को पाटन, गुजरात से जब्त किया गया है। गुजरात के ही सूरत में 574 किलो गांजा एक आलुओं से भरे ट्रक में छुपाकर ले जाया जा रहा था​। लखनउ से गिरफ्तार श्ख्स का नाम बी सिंह औऱ अहमदाबाद से गिरफ्तार शख्स का नाम जे पटेल बताया गया है।  

Latest Posts

यह भी पढ़ें