बब्बर खालसा से संबंधित एक खास आतंकी दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा है। उसे आर्म्स एक्ट के एक मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तलाश कर रही थी। अमृतसर निवासी बब्बर खालसा के इस कथित आतंकी पर गुरुदासपुर में थाना किला लाल सिंह पर ग्रेनेड हमला करने का आरोप है। हमले के बाद फेसबुक पर किए गए एक पोस्ट में हमले का दावा करते हुए दिल्ली पर भी खतरा होने की बात कही गई थी।
बब्बर खालसा से संबंधित यह है पकड़ा गया आतंकी
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक के मुताबिक पकड़े गए आतंकी की पहचान आकाशदीप सिंह उर्फ बाज के रुप में हुई है। उसे एसीपी ह्रदय भूषण और राहुल विक्रम की निगरानी में इंस्पेक्टर सतीश राणा और अशोक कुमार भड़ाना की टीम ने इंदौर से दबोचा। इंदौर में वह क्रेन ऑपरेटर के रुप में काम कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक उसके बारे में सूचना गैंगस्टरों आदि पर निगरानी के दौरान मिली। वह स्पेशल सेल के एक केस में आर्म्स सप्लाई के मामले में आरोपी था। पुलिस को यह भी पता लगा कि इसी साल 7 अप्रैल को गुरुदासपुर के थाना किला लाल सिंह पर हुए ग्रेनेड हमले में भी वह लिप्त रहा है।
हमले के बाद, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े हैप्पी पचिया, मन्नू अगवान और गोपी नवांशहरिया द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट प्रसारित की गई, जिसमें हमले का दावा किया गया और दिल्ली को भी खतरा बताया गया।
कई दिनों तक भरसक प्रयासों के बावजूद उसका पता नहीं चल सका। टीम ने उसे ढूँढने के प्रयास जारी रखे। निरंतर प्रयासों से पता चला कि वह मध्य प्रदेश चला गया है। 21जुलाई 25 को, विशिष्ट सूत्रों से सूचना मिली कि आकाशदीप उर्फ़ बाज़ इंदौर, मध्य प्रदेश में छिपा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए, इंस्पेक्टर अशोक कुमार भड़ाना के नेतृत्व में एक टीम इंदौर गई और 22 जुलाई को आकाशदीप उर्फ़ बज़ को गिरफ्तार कर दिल्ली ले आई।
आरोपी आकाशदीप उर्फ़ बज़ 22 वर्ष का है और 11वीं पास है। वर्तमान में, वह इंदौर, मध्य प्रदेश में एक निर्माण स्थल पर क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था। पूछताछ के दौरान, उसने खुलासा किया कि वह पंजाब के एक व्यक्ति के संपर्क में था जो विदेश से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के लिए संचालन संभाल रहा था। वह सोशल मीडिया एप्लिकेशन के माध्यम से इस हैंडलर के संपर्क में था और आपराधिक/आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के निर्देश प्राप्त कर रहा था।
यह भी पढ़ेंः
- करोड़ों की ठगी: क्या आप भी इस नए स्कैम के निशाने पर हैं
- PM kisan Yojana-पीएम किसान मानधन योजना की 20 वीं किश्त, इस तारीख को, कैसे करें चेक
- भारत में डिजिटल सुरक्षा का नया युग: दूरसंचार साइबर सुरक्षा संशोधन नियम 2025 कैसे बदलेंगे आपका ऑनलाइन अनुभव
- खूनी खेल का अंत: ₹100 करोड़ की जमीन हड़पने का वांटेड, नवीन खाती गैंग का कुख्यात गुर्गा ‘मन्नू पंडित’ गिरफ्त में
- साइबर फ्रॉड: डॉक्टरों ने गंवाए ₹5.7 करोड़, नकली शेयर ट्रेडिंग स्कैम से बचने के 7 तरीके










