शराब पीने के महंगे शौक को पूरा करने के लिए नोएडा के पति पत्नी ने अपराध का रास्ता चुना। इस रास्ते पर उनके साथ उनका एक साथी भी था। मगर इनका यह रास्ता उन्हें नोएडा पुलिस तक ले गया। नोएडा की एक्सप्रेसवे पुलिस ने पती पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उनके पास से ताला तोड़ने वाला लोहे का सब्बल, घटना में प्रयुक्त ऑटो व 25,000 रुपये नगद बरामद हुआ है।
शराब पीने का शौक और अपराध का रास्ता
नोएडा पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुलदीप चौहान, सूरज कुमार उर्फ करन व काजल के रूप में हुई है। काजल सूरज की पत्नी है। पुलिस ने आरोपियों से हुई पूछताछ के हवाले से बताया है कि तीनो ही नशे के आदी है। काजल ने 03 वर्ष पहले अभियुक्त सूरज कुमार उर्फ करन से प्रेम विवाह किया था। वह मँहगी शराब के नशे की शौकीन है। पत्नी को नशा कराने व शौक पूरे करने के लिये पैसो की जरूरत हेतु अभियुक्त सूरज ने चोरी करना शुरू कर दिया।
सूरज पर पूर्व से अनेक मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त सूरज पिछले करीब 01 वर्ष से अपनी पत्नी काजल व दोस्त कुलदीप चौहान पुत्र राजभान सिंह के साथ मिलकर चोरियां कर रहा है। कुलदीप चौहान एक ऑटो का मालिक है, जो दिन में ऑटो चलता है व रात को अपने दोस्त सूरज व उसकी पत्नी काजल के साथ मिलकर चोरी करता है। चोरी करने के दौरान सूरज हर समय अपनी पत्नी काजल को साथ रखता है।
काजल के साथ रहने से उन्हें पुलिस व जनता को भ्रमित करने में मदद मिलती है। काजल चोरी के पैसे व माल अपने पास जमा करती है व बाद में हिस्से का बटवारा करके देती है। ये लोग 01 मजबूत सब्बल(लोहे की रोड़) रखते है जिसको ताले मे फंसाकर ताला तोड़ देते है व शटर मे फंसाकर शटर मोड देते है। दुकान या घर के अन्दर से रूपये, गहने, मोबाइल, कीमती सामान चोरी कर लेते है।
यह भी पढ़ें
- criminal जिस पर 57 मामले, चार राज्यों में वारदातें, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस तरह किया गिरफ्तार
- financial fraud यानि वित्तीय धोखाधड़ी तो तुरंत उठाएं ये कदम होंगे फायदे
- instagram, facebook, whatsapp खाता हैक हो जाए तो क्या करें?
- upi id को हैकर्स से बचाने और secure transaction के लिए अहम है यह जानकारी
- app डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिए यह पोस्ट, आपके लिए सबसे जरूरी
[…] फोन का निपटारा कर दिया करते थे। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस सिंडिकेट […]