Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal-केजरीवाल की गिरफ्तारी की ये हैं वजहें

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal
👁️ 441 Views

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल क्यों गिरफ्तार हुए। इसके पीछे कौन सी वजहें थीं। ईडी के पास क्या सबूत हैं और ईडी उनसे जानना क्या चाहती है। इन सब सवालों का जवाब ज्यादा मुश्किल नहीं है। अगर आप पूरे घटनाक्रम पर गौर फरमाएंगे तो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के सारे राज सामने आ जाएंगे।

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal-ये है वजहें

केजरीवाल ने एक-एक कर ईडी के नौ सम्मनों को उपेक्षित किया। निचले कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह हाई कोर्ट में भी गए यह याचिका लेकर कि ईडी उन्हें गिरफ्तार ना करे। लेकिन कोर्ट ने ईडी की फाइल देखने के बाद इस तरह के किसी भी राहत से मना कर दिया। उसी रात ईडी पूछताछ करने केजरीवाल के घर पहुंची और दो घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

के कविता की गिरफ्तारी और उनसे हुई पूछताछ के समय ही केजरीवाल के खिलाफ ईडी के सख्त रवैये का संकेत मिल गया था। ईडी ने आबकारी मामले में दाखिल अपनी चार्जशीटों में भी केजरीवाल का जिक्र किया था। कैबिनेट की मिटिंग से लेकर साउथ के कारोबारी समीर महेंद्रू की जांच के दौरान ईडी को कई ऐसी चीजें मिली थीं जो केजरीवाल के खिलाफ थीं।

केजरीवाल को पेश करते समय ईडी ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल नई आबकारी नीति को बनाने औऱ उसे लागू करने में सीधे तौर पर जुड़े हुए थे। ईडी की तरफ से पेश एएसजी एसवी राजू ने कोर्ट को बताया कि आबकारी मामले में गिरफ्तार अब तक के सभी आरोपियों से केजरीवाल सीधे तौर पर संपर्क में थे। ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल ने फायदा पहुंचाने के बदले साउथ ग्रुप से रिश्वत मांगी।

ईडी हिरासत मे लेकर केजरीवाल से पूरे चेन को समझना चाहती है। ईडी का मानना है कि केजरीवाल ने अब तक जानकारी देने में सहयोग नहीं किया है।

Latest Posts