https://youtu.be/klowkp2mnPY ये वीडियो चरस की तस्करी में एनसीबी के हाथों पकड़े गए 4 युवाओं की हैं। इनका परिचय जान लीजिए ये चारों दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू और एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र की है। इनके नाम हैं अनुराग कुमार दिल्ली के हिंदू कालेज से इकानामिक्स में बी.ए कर रहे हैं इनके साथी हैं शाम मलिक ये जेएनयू से फिलासपी से एमए कर रहे हैं। इनके तीसरे साथी का नाम ्अनिरूद्ध माथुर है और जनाब ये साहब एमिटी से हास्पीटल मैनेजमेंट की शिक्षा ले रहे हैं इनके चौथे साथी तंजीम दिल्ली के हिंदू कालेज से फिजिक्स में एमएससी कर रहे हैं।
एनसीबी का दावा है कि इनके कब्जे से 1.140 किलो तरस बरामद किया गया है। इसके अलावा 3 एसएसडी ब्लाट भी जब्त किए गए हैं। ये एलएसडी मशहूर कोरियर कंपनी से जयपुर भेजे जाने थे। जांच में पता चला है कि आरोपी गौरव उतरी कैंपस में ड्रग की सप्लाई में लिप्त था। पूछताछ में उसने बताया कि शाम मलिक की मदद से कोरियर कंपनी में एलएसडी पार्सल किया गया था। बाकी दोनों ने भी इस काम में मदद की थी. खेप लेने के लिए ये चारों 24 दिसंबर को हिमाचल के छोज में कुख्यात ड्रग तस्कर के घर रात भर रूके थे। गौरव ही अपने साथियों को चरस दिया करता था।