यूं तो सुरक्षा बल ऐसे काम करते रहते हैं मगर आरपीएफ यानि रेलवे सुरक्षा बल का ये काम इसलिए चर्चा करना जरूरी है क्योंकि शायद कम ही ऐसा होता है जब किसी गरीब की सुनी जाती हो। दरअसल झारखंड निवासी आरस कुमार मजदूरी का काम करता है। परसों यानि 20 सितंबर को वह राजकोट स्टेशन उतरा और कानासुस जाते समय अपना बैग भूल गया।
मगर आरपीएफ की टीम को जब वो बैग मिला तो उसने किसी तरह आरस कुमार के संपर्क कर उसे बैग लौटाया। इस बैग में उपरोक्त मजदूर के सारे कागजात नकदी औऱ एटीएम कार्ड तक थे।
3 महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार नीमच रेलवे पुलिस फोर्स ने रेलवे संपति को चोरी कर बेचने के आरोप में 3 महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया। महिलाओं को रेलवे गोदाम से चोरी करने के लिए भेजा जाता था बाद में चोरी का सामान आटो में लादकर कबाड़ी के पास बेच दिया जाता था।