500 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार

0
574

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गांजे की बड़ी खेप बरामद की है। बताया जा रहा है कि 500 किलो की यह खेप उड़ीसा से दिल्ली-एनसीआर में बेचने के लिए लाई गई थी। गांजे की खेप को ड्राइवर केबिन के साथ विशेष रूप से बनी जगह में रखा गया था।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी राजीव रंजन के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवेन्द्र और योगेश के रूप में हुई है। उनके मुताबिक नारकोटिक्स इकाई के हवलदार रमेश को सूचना मिली थी कि देवेन्द्र और योगेश दिल्ली के गीता कालोनी फ्लाइओवर के पास ट्रक में  गांजे की बड़ी खेप लेकर आने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर डीसीपी भिष्म सिंह की देखरेख में एसीपी आदित्य गौतम, इंसपेक्टर रजनीकांत शर्मा, एएसआई रोहतास,हवलदार रमेश, मनबीर औऱ सिपाही शनि ने जाल बिछाया। संदिग्ध हालत में आ रही ट्र्क को रूकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें से 500 किलो गांजा बरामद हुआ। गांजे की यह खेप उड़ीसा के भूरा नामक शख्स से 15,80,000 में खरीदी गई थी। खेप को दिल्ली और एनसीआर में सप्लाई किया जाना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 + 14 =