भारतीय रेलवे द्वारा पूरे देश में बड़े पैमाने पर श्रमदान की शुरूआत

👁️ 476 Views

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष विनोद कुमार यादव ने रोलिंग स्‍टॉक सदस्‍य राजेश अग्रवाल, सदस्‍य यातायात पी.एस. मिश्रा, उत्‍तरी रेलवे के महाप्रबंधक टी.पी. सिंह तथा रेलवे बोर्ड के और उत्‍तरी रेलवे के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर आयोजित श्रमदान में हिस्‍सा लिया।

स्‍वच्‍छता पखवाड़े के उपलक्ष्‍य में रेलवे ने पूरे भारतीय रेलवे परिसरों में बड़े पैमाने पर श्रमदान आयोजित किया। एसएनसीएफ जैसे चैरीटेबल संगठनों तथा अन्‍य संगठनों ने भी इस श्रम दान में भाग लिया। सभी उपस्थितजनों ने स्‍वच्‍छता शपथ और सिंगल यूज प्‍लास्टिक पर अंकुश लगाने का भी संकल्‍प लिया। प्‍लास्टिक की थैलियों के स्‍थान पर कपड़े के थैले भी यात्रियों और स्‍टॉल मालिकों को वितरित किए गए।

Latest Posts