एसएसबी ने लखनऊ में चलाया सफाई अभियान

👁️ 524 Views

सशस्त्र सीमा बल की लखनऊ यूनिट ने गांधी दिवस पर विजय पुर गांव विभूति खंड  गोमती नगर  लखनऊ की साफ सफाई का अभियान चलायाl इस अभियान में एसएसबी के जवान तथा अधिकारियों , लखनऊ नगर निगम के कर्मचारियों, लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी के कर्मचारियों एवं विजयपुर गांव के लोगों ने हिस्सा लिया और गांव की साफ सफाई करने में अपना योगदान दिया l इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा गांव के बच्चों में सफाई अभियान के ऊपर पेंटिंग कंपटीशन भी कराया गया l इस अवसर पर पहले एक सभा की गई जिसका नेतृत्व द्वीतीय कमान अधिकारी विजय सिंह ने किया। l इस अवसर पर बल के प्रचार अधिकारी आर के सिंह समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे l महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा सपनों के स्वच्छ भारत का निर्माण करने के लिए बल के जवानों ने तथा ग्रामवासियों ने मिलकर शपथ ग्रहण की और सफाई अभियान में अपना योगदान दियाl 

Latest Posts