पटना, इंडिया विस्तार। पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव के पटना स्थित आवास पर पटना जंक्शन पर काम करने वाले मुंशी यादव और मुन्ना पासवान के नेतृत्व दर्जनों कुलियों के दल ने मुलाकात कर कुली सेवा चालू करवाने की गुहार लगाई। कल भी कुछ कुली मिले थे। सांसद ने कल डीआरएम दानापुर से इस संबंध में बात भी की थी। उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर रेल मंत्री से मांग भी की थी कि जब अनलॉक -1 में देश के व्यापार, उद्योग, किसान, बस सेवा, टेम्पू-ठेला सबको राहत दी गयी और सबको अपना अपना जीविकोपार्जन करने की छूट दी गयी है तो गरीब कुलियों को भी स्टेशनों पर कुली सेवा चालू करने की अनुमति प्रदान की जाय।
कुलियों के दल के सामने पुनः डीआरएम दानापुर को स्टेशनों पर कुली सेवा चालू करने को कहा। क्योकि इन कुली भाइयों के समक्ष भुखमरी की समस्या हो गयी है। इन लोगों के तरफ से रेलवे को आश्वस्त किया कि ये लोग मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए सोशल दूरी बनाकर काम करेंगे।
उसके कुछ देर बाद डीआरएम ने दूरभाष से सूचित किया कि स्टेशनों पर कुली सेवा की बहाली का आदेश निर्गत कर दिया गया है।
उसके बाद कुलियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा लगाते हुए वापस लौट गए।
इस तरह फिर से शुरू हुई दानापुर रेलवे स्टेशन पर कुली का सिस्टम
👁️ 17 Views