होली का रंग बदल देगा आपके जीवन का रंग जानें कैसे

0
1074
श्रीमद भागवत भूषण जीवेश कुमार शास्त्री ज्योतिषाचार्य
होली खेलते हैं हम सभी मगर कई रंगों के साथ लेकिन थोडी सी चर्चा और रंगों का चुनाव आपके जीवन को बदल सकता है। जी साहब
अपनी राशि के अनुसार रंगों का चुनाव करें तो य़े होली आपके ओर आपके परिवार के  अत्यंत शुभ एवम खुशियों लाने वाली हो सकती है|
. मेष राशि .. इसका स्वामी मंगल है अग्नि तत्व होने के कारण इस राशि के लोगों के लिए लाल और पीला रंग उत्तम है . . लाल रंग प्रेम और सच्चाई का और पीला रंग अपनेपन और सहनशीलता का प्रतीक होता है*
वृष राशि . .इसका स्वामी शुक्र है . पृथ्वी तत्व की राशि होने के कारण बंगनी और नारंगी रंगों से होली खेलना शुभ रहेगा*
मिथुन राशि . . इसका स्वामी बुध है . . वायु तत्व की राशि होने के कारण तथा बुध का हरे रंग का प्रतीक होने के कारण जातक को होली हरे रंग से खेलना चाहिये*
कर्क राशि . इसका स्वामी चंद्र है . जल तत्व की राशि होने के कारण सफेद वस्त्र पहन कर हरे और पीले रंग से होली खेले*
सिंह राशि . इसका स्वामी सूर्य है . अग्नि तत्व की राशि होने के कारण गोल्डन पीले, लाल और नारंगी रंग से होली खेले*
कन्या राशि . इसका स्वामी बुध है . पृथ्वी तत्व की राशि होने के कारण कन्या राशि के लोग हरे, भूरे या नारंगी रंगों से होली खेले*
तुला राशि . . इसका स्वामी शुक्र है . वायु तत्व की राशि होने के कारण नीले, केसरिया अथवा गुलाबी रंगों से होली खेलना शुभ रहेगा*
 वृश्चिक राशि . . इसका स्वामी मंगल है . जल तत्व की राशि होने के कारण लाल, मरून और पीले रंग सए होली खेलना उत्तम रहेगा*
 धनु राशि . . इसका स्वामी गुरू है . अग्नितत्व की राशि होने के कारण लाल एवं पीला रंग उत्तम है*
मकर राशि . . इसका स्वामी शनि है . पृथ्वी तत्व की राशि होने के कारण नीले . भूरा अथवा काले रंग से होली खेलना उत्तम रहेगा*
कुंभ राशि . . इसका स्वामी भी शनि है . वायु तत्व की राशि होने के कारण काला, बैंगनी तथा गुलाबी रंग से होली खेलना उत्तम रहेगा . .*
मीन राशि . इसका स्वामी गुरु है . जल तत्व की राशि होने के कारण पीले रंग से होली खेलना उत्तम रहेगा .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here