सीबीआई के इन अफसरों को मिला सम्मान

0
423

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। सीबीआई रे 32 अफसरों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।

विशिष्ट सेवा के लिए 8 औऱ सराहनीय सेवा के लिए 24 अफसरों को सम्मानित किया गया है।

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित होने वालों में कोलकाता जोन सीबीआई के संयुक्त निदेशक पंकज कुमार श्रीवास्तव, जबलपुर एसीबी के एसपी प्रशांत कुमार पांडे, एसी1 के एएसपी रवि गंभीर, एसी2 में तैनात इंस्पेक्टर संजय कुमार, एसीबी हैदराबाद में तैनात इंस्पेक्टर सतीश प्रभू, दिल्ली एसीबी में तैनात सबइंस्पेक्टर अमर सिंह, एएसआई कुसुम पाल सिंह औऱ हवलदार कृष्ण पाल सिंह का नाम है।

साराहनीय सेवा के लिए पदक पाने वालों में सीबीआई पॉलिसी के एआईजी विवेक प्रियदर्शी सहित 23 लोग हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten + eighteen =