नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली के बदरपुर में मांझे में फंसकर बाइक चला रहे शख्स घायल हो गया जबकि उसके साथ बाइक पर बैठी उसकी भतीजी की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक चाचा मोहन औऱ उसकी पांच वर्षीय भतीजी दृशा बाइक पर फरीदाबाद किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे। मोहन की बाइक जैसे ही बदरपुर फ्लाईओवर पर पहुंची अचानक उसके गले में मांझा फंसा और वह अपना संतुलन खो बैठा। बाइक रेलिंग से टकराई औऱ जबरदस्त हादसा हो गया। हादसे में घायल चाचा भतीजी को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां दृशा की मौत हो गई औऱ चाच मोहन बुरी तरह घायल हालत में भर्ती है। उसके दोनों पैर टूट गए हैं। इंडिया विस्तार लोगों से अपील करता है कि पतंगबाजी में सावधानी बरतें क्योंकि पतंगबाजी अगले साल फिर से आएगी लेकिन जान नहीं।