शार्प शूटर अंकित ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, विडियो देखें

0
26

दीपक गोगी-दीपक बॉक्सर गैंग के शार्प शूटर कुख्यात अंकित गुलिया उर्फ अंकित पिस्तोली को एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसे दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एसीपी अतर सिंह की देखरेख और इंस्पेक्टर शिव कुमार और पवन कुमार के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने अरुणा आसफ अली मार्ग से गिरफ्तार किया। 

स्पेशल सेल डीसीपी आलोक कुमार के मुताबिक उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है।

यह है अंकित का बैकग्राउंड      

अंकित दीपक गोगी-दीपक बॉक्सर गैंग का सेकंड इन कमांड है। उसके खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में नौ मामले दर्ज हैं। बुराड़ी में पिछले साल हुए बिल्डर अमित गुप्ता हत्याकांड में अंकित मेन शूटर था। 

इस हत्याकांड की जिम्मेवारी दीपक बॉक्सर ने फेसबुक पर ली थी। उसी दिन अंकित गुलिया और उसके साथियो ने मुंडका में भी एक ऑफिस परिसर में गोली चलाई थी। इस हमले में मंगल और जोगिंदर नाम के दो शख्स मारे गए थे। अंकित पर पंजाबी बाग के एक ज्वेलर पर भी गोली चलवाने का आरोप है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven − 7 =