लॉकडाउन में जरूरी चीजों की आड़ में गोरखधंधा ! मशहूर ब्रांडों के नाम पर जा रहा सैकड़ो लीटर घी बरामद

0
364
👁️ 530 Views

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। लॉकडाउन के दौरान जरूरी चीजों के नाम पर नकली सामान सप्लाई करने का गोरखधंधा भी चलाने की कोशिश हो रही है। इसी क्रम में दिल्ली के मंगोलपुरी पुलिस ने सैकड़ो लीटर घी पकड़ा है। यह घी मशहूर ब्रांडों के नाम पर पैकिंग किया गया था।

सुनिए डीसीपी आउटर डा. ए कोन से पूरी कहानी –