म्यांमार से वाया मणीपुर दिल्ली पहुंची 20 करोड़ की हेरोइन

म्यांमार से दिल्ली पहुंची 20 करोड़ की हेरोइन की खेप जब्त की गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस सिलसिले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की इंटरनेशनल बाजार में 20 करोड़ रु कीमत है। पूछताछ में पता चला है कि मणीपुर में मौजूद मुल्लाजी नाम का शख्स म्यांमार से हेरोइन की खेप मंगा कर देश भर में भेजता है।

0
31
म्यांमार से वाया मणीपुर से लाया गया हेरोइन

म्यांमार से दिल्ली पहुंची 20 करोड़ की हेरोइन की खेप जब्त की गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस सिलसिले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की इंटरनेशनल बाजार में 20 करोड़ रु कीमत है। पूछताछ में पता चला है कि मणीपुर में मौजूद मुल्लाजी नाम का शख्स म्यांमार से हेरोइन की खेप मंगा कर देश भर में भेजता है।

स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह के मुताबिक पकड़े गए शख्स की पहचान छपरा निवासी अखिलेश कुमार राय के रूप में हुई है। पुलिस को उसके पास से 4 किलो हेरोइन बरामद हुआ। हेरोइन की यह खेप म्यांमार से मणीपुर होते हुए दिल्ली पहुंची थी। गिरफ्तार शख्स पिछले सात साल से ड्रग तस्करी में लिप्त है। उसे दिल्ली के गाजीपुर स्थित ईडीएम मॉल के पास से गिरफ्तार किया गया। 9 अगस्त को पुलिस के स्पेशल सेल को ड्रग तस्करी रैकेट के अखिलेश के पास खेप होने की बात पता लगी थी। इस सूचना के आधार पर एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार और जितेन्द्र मावी की टीम बनाई गई। पुलिस टीम को सूचना मिली की अखिलेश ईडीएम मॉल के पास आएगा। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर अखिलेश को दबोच लिया। उसके पास मौजूद बैग में तलाशी के दौरान 4 किलो हेरोइन बराद हुआ। इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ कीमत बताई जाती है।

म्यांमार से वाया मणीपुर से दिल्ली हेरोइन की खेप लेकर आया शख्स पुलिस गिरफ्त में

पूछताछ में अखिलेश ने पुलिस को बताया है कि वह एक बहुत बड़े इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का हिस्सा है। वह पिछले सात साल से दिल्ली के अलावा यूपी बिहार और झारखंड में भी हेरोइन सप्लाइ करता रहा है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि हेरोइन की जब्त खेप उसने हाजीपुर के एक शख्स से प्राप्त की थी। उसने बताया है कि वह और उसके दो साथी मणीपुर के मुल्लाजी नाम के शख्स से हेरोइन की खेप लेते हैं। मुल्ला जी हेरोइन के बड़े सप्लायर हैं और वह हेरोइन की खेप म्यांमार से मंगवाते हैं। जांच में यह भी पता चला है कि मणीपुर के आतंक प्रभावित औऱ झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाको में अफीम के जरिए हेरोइन बनाने का काम चल रहा है मगर म्यांमार की हेरोइन अच्छी क्वालिटी की मानी जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now