लखनऊ। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव बृहस्पतिवार को गृहप्रवेश कार्यक्रम के बाद लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने नए घर में शिफ्ट हो गए। कार्यक्रम में अपर्णा यादव सहित परिवार के कई सदस्य नजर आए। इस दौरान पूरे परिवार ने विधिवत पूजा हवन करा कर पाठ के साथ नए घर में प्रवेश किया।
मुलायम सिंह मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं हालांकि इन चुनाव में वह ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने मैनपुरी में बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ साझा रैली की थी। यह ऐतिहासिक लम्हा था जब मुलायम ने मायावती के साथ 24 साल बाद मंच साझा किया।