मुंबई, इंडिया विस्तार। मुंबई सेंट्रल रेलवे पुलिस बल आरपीएफ ने हाई प्रोफाइल ई टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है। औचक नरीक्षण के दौरान गिरफ्तार हुए इस दलाल से भारी संख्या में टिकट के अलावा नकदी भी बरामद किया गया है। सूचना के आधार पर आरपीएफ ने इनफिनीटी होलीडे नामक दुकान पर छापा मारा था। छापे के दौरान ललित और प्रशांत नामक दो लोगों को टिकट दलाली करते हुए गिरफ्तार किया गया। ये टिकट दलाली के साथ साथ गैरकानूनी रूप से शैक्षिक टूर पैकेज भी चला रहे थे। छापेमारी में 63 टिकट, दो फोन के अलावा 17 लाख से अधिक की टिकटे जब्त की गईैं।