फ्यूचर मेकर कंपनी की 261 करोड़ की संपत्ति अटैच्ड

0
297

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पोंजी स्कीम घोटाला मामले में फ्यूचर मेकर लाइफ केयर कंपनी के दो निदेशकों राधेश्याम और बंसी लाल और उनके सहयोगियों के बैंक खाते सहित कंपनी की 261 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है।

ईडी ने इसी साल मार्च में कंपनी के खिलाफ मामले की जांच शुरू की थी। आरोप है कि कंपनी और उसके निदेशकों ने सैकड़ो लोगों को हरेक माह 20 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक कमाने का लालच देकर उनसे निवेश करा लिया था। बाद में उन्हें धोखा दे दिया गया था। इस मामले में पहले तेलांगना पुलिस ने केस दर्ज किया था। जांच में पता लगा था कि कंपनाी निदेशकों ने लोगों के बेवकूफ बनाकर करीब 2950 करोड़ इक्ट्ठा किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

8 + 19 =